ग्राम पंचायत छेदा में मानक को दरकिनार कर हो रहा इंटरलॉकिंग कार्य

रिपोर्ट/- सुनीत मिश्र बाराबंकी संदेश महल समाचार

प्राथमिक विद्यालय छेदा में ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे इंटरलॉकिंग में मानकों को ताक पर रखकर घटिया सामग्री से नाली व इंटरलॉकिंग में घटिया मटेरियल व घटिया ईट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि सरकारी मानकों के विपरीत इंटरलॉकिंग लगाई जा रही है। यहां मानक को दरकिनार कर इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत छेदा इंटरलॉकिंग कार्य

बताते चलें कि विकासखंड सूरतगंज के ग्राम पंचायत छेदा में निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग कार्य में मानक को दरकिनार कर दिया गया है। सड़क पर ईंट बिछी ही नहीं कि साइड की दीवार उजड़ने लगी है। सड़क के दोनों किनारे बनने वाली साइड की दीवार खड़ी की जा रही है। दीवार में जहां खराब ईंट का प्रयोग किया जा रहा है, वहीं सीमेंट कम और बालू का प्रयोग भारी मात्रा में किया जा रहा है। गांववालों का आरोप है कि इसकी शिकायत मौखिक रूप से खंड विकास अधिकारी से की गई, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। न ही ग्राम पंचायत अधिकारी निर्माण कार्य को देखने आए।