बेरहमी की इंतहा विवाहिता की पिटाई कर प्रेस से जलाया चेहरा तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

ससुरालियों की अमानवीयता की इंतहा ही समाप्त हो गई।जब एक विवाहिता की पिटाई के बाद उसका चेहरा इलेक्ट्राॅनिक प्रेस से जला दिया। इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सास,ननद व देवर पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार जनपद बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के सुढि़यामऊ गांव निवासी नूर मोहम्मद की पत्नी मारिया के अनुसार, दो साल पहले उसका विवाह हुआ था। ससुरालीजन दहेज में बाइक की मांग करके प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। शुक्रवार को उनके पति बाहर गए थे। वह अपने बच्चे को स्तनपान करा रही थी। इसी दौरान सास नाजिया, ननद रेशमा बानो व देवर नूर आलम ने उसकी पिटाई शुरु कर दी। हद तो वहां समाप्त हो गई जब इन लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक प्रेस को गर्म करके उसके चेहरे पर लगा दिया, जिससे उसका चेहरा झुुलस गया। पड़ोसियों से सूचना पाकर विवाहिता के परिजन उसकी ससुराल सुढि़यामऊ पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। आननफानन मारिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।