एसपी ने थाना धनघटा का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देश

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता ने शुक्रवार को थाना धनघटा का वार्षिक निरीक्षण किया ।जिसमें सर्वप्रथम थाना पर सुसज्जित सलामी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गयी । थाना परिसर / कार्यालय निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई, बैरक, थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, बंदी गृह, महिला हेल्प डेस्क आदि को चेक करने के साथ-साथ कार्यालय में रखे विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या/बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए इन्हें अद्यतन रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । शस्त्रागार में शस्त्रों को नियमित साफ-सफाई करने, निष्प्रोज्य दंगा नियंत्रण उपकरणों को बदलकर नए प्राप्त करने, लंबे समय से थाने में दाखिल अभियोगों से संबंधित लावारिस एवं जप्त वाहनों का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मी को आने वाली महिला फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गये ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की गयी व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।तदुपरान्त महोदय द्वारा ग्राम प्रहरियों को पुलिस विभाग से जोड़ने व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना परिसर में गोष्ठी की गई । महोदय द्वारा चौकीदारों को संबोधित करते हुए उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों को बताया गया कि चौकीदार पुलिस विभाग की प्रथम कड़ी हैं वचघ गांव के रक्षक के रुप में ग्राम प्रहरी की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है, गांव की प्रत्येक छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना थाने पर समय से देकर गांव में शांति व्यवस्था कायम करने में मदद करें, जिससे कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अराजकता अपनी पैठ ना बना सके व गलत कार्य करने वालों के मन में हमेशा डर बना रहे।इस दौरान क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक कृष्ण देव सिंह, प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।