श्री शिव जी महाराज सेवा मंडल जोगपुर में सुबह से शिवजी के दर्शन करने के लिए भक्तों का लग रहा था तांता

 

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव के अंतर्गत ग्राम जोगपुर में एक दिवसीय शिवाजी मंदिर मेले का आयोजन किया गया ग्राम जोगपुर में हर साल की भांति इस वर्ष देव छठ के उपरांत मंदिर श्री शिव जी महाराज सेवा मंडल जोगपुर मंदिर पर भक्तों और कांवडिय़ों एवं भक्तगण श्रद्धालुओं ने फूल फल व धूप बेलपत्र चढ़ा कर शिवजी के मंदिर के चारों ओर परिक्रमा कर अपनी मनते पूर्ण की साथ ही मेले में काफी मात्रा में सभी दुकान लगी थी जिसमें बच्चों को खिलौने कॉफी आइसक्रीम झूले आदि दुकाने सजी थी भक्त ब श्रद्धालुओं के द्वारा शिवजी को प्रसन्न करने के लिए बेल पात्र जवारे प्रसाद व भक्तों ने फूल माला प्रसाद चढ़कर मनोकामना पूर्ण की और भक्तों द्वारा छाती के बल सरक सरक कर पर परिक्रमा लगाई गई और भारी मात्रा मे कांवर भी चढ़ाई गई भक्तों द्वारा जल भी चढ़ाया गया इसी उपरांत में कहना है कि हर वर्षीय देव छठ एवं महाशिवरात्रि पर मेला लगता है यहां पर काफी दूर दूर से भक्तगढ़ आते हैं और शिवजी को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना या प्रसाद चढ़कर मनोकामना पूर्ण करते हैं इसके संस्थापक महेश गिरी गोस्वामी ने बताया की झाड़ियां की तरफ से देवीपुर गांव की तरफ से एक गाय आई जिसका अचानक से दूध टपकने लगा फिर वहां खुदाई की गई खुदाई के उपरांत वहां एक शिवजी की शिवलिंग मिली जो कई वर्षों पुरानी शिवलिंग थी इसके बाद वहां बाबा लक्ष्मण गिरि ने पूजा की लक्ष्मण गिरि शिष्य दामोदर गिरी एवं महेश गिरी ने विशाल मंदिर का निर्माण कराया उसके बाद वहां बड़ी धूमधाम से पूजा अर्चना होने लगी जिसके अध्यक्ष ब सर्वाकार महंत महेश गिरी गोस्वामी उपाध्यक्ष सतीश गिरी गोस्वामी पेशाध्यक्ष सुमन गिरी गोस्वामी सचिन श्री ब्रह्मानंद गोस्वामी गुड्डू पुजारी सदस्य शोभित गिरी गोस्वामी निवासी पूरनपुर जिला पीलीभीत नारद गिरी गोस्वामी गोविंद गिरी गोस्वामी वीरेश गिरी गोस्वामी भानु मिश्रा श्री प्रवेश कुमार यादव ग्राम प्रधान अनिल कुमारयादव प्रमोद कुमार यादव करणवीर सिंह यादव निवासी देवीपुर मिलन सिंह राजपूत ग्राम जोधपुर अंतराम राजपूत जोगापुर रणजीत राजपूत हरिवन सिंह राजपूत मयंक गिरी गोस्वामी सहयोग रहा इसी उपरांत सभी चौकीदार भाइयों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया एवं पवन कुमार पत्रकार को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया एवं संजीव पत्रकार को भी पगड़ी बांध का सम्मान किया