चोरी का लाखो का माल सहित अंतर्जनपदीय दो शातिर गिरफ्तार

अनुज शुक्ल सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चोरी नकबजनी जैसी घटनाओं के संबंध में पंजीकृत अभियोगो में प्रकाश में आये दो अभियुक्तों 1.सिकन्दर उर्फ गोलू व अंकित रस्तोगी को बिजवार पुल के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके पास चोरी से सम्बन्धित एक पीली धातु की सिल्ली वजन 27 ग्राम, दो जोडी झाले एक अंगूठी एक सिल्ली वजन 475 ग्राम, चार जोडी पायल नकदी कुल आठ हजार रुपये बरामद हुए है। सिंकदर उर्फ गोलू चोरी,नकबजनी,अवैध शस्त्र,हत्या का प्रयास आदि जैसे अपराधों में दो दर्जन से भी अधिक अभियोग जनपद सीतापुर के विभिन्न थानों जैसे कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, मिश्रिख, रामकोट, हरगांव एवम् जनपद लखनऊ के थाना हसनगंज एवम् बंथरा आदि में पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त सिकंदर ने बरामदगी के विषय में पूछताछ में बताया कि उसने व उसके साथी मोहित ने मिलकर दिनांक 13.जुलाई की रात आदर्श नगर, नैपालापुर में, बीते 13.जून की रात कचनार कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान में एवम् जून के आखिरी महीने में टेड़वा चिलौला गाँव में एक मकान के अन्दर से तथा दिनांक 13 मई की रात में बिजवार रेलवे क्रासिंग के पास बने मकान में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया था। जिन्हें आपस में बांटकर प्राप्त कुछ माल आभूषणों को अपनी मां के जरिये अभियुक्त अंकित रस्तोगी से गलवा दिया गया था। माल को लखनऊ की चौक बाजार में एवम् लखीमपुर में अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था। चोरी से संबंधित नगदी आठ हजार रुपये बरामद हुए एवम् गला हुआ माल एवम् कुछ बिना गले आभूषण बरामद हुए हैं। चोरी की घटनाओं के संबंध में थाना कोतवाली देहात में विभिन्न धाराओं में मुकदमा में बढ़ोत्तरी करते हुए दोनो का चालान न्यायालय किया गया है।