गढ़िया गोविंदपुर के समीप काली नदी के किनारे तैरता मिला शव

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के बिछवा थाना क्षेत्र के गांव नगला देवी निवासी एक 15 वर्षीय किशोर उदल सिंह पुत्र शीशराम उर्फ रामनाथ राजपूत ने चोरी का आरोप लगने के बाद गुस्से में जाकर काली नदी के पुल से छलांग लगा दी थी। मामले में पुलिस ने गोताखोरों से तलाशने का प्रयास किया। बाद में पीएसी के गोताखोर द्वारा स्टीमर से भी पता लगाया कोई पता नहीं लग सका था। शनिवार को सुबह गढ़िया गोविंदपुर गांव के समीप काली नदी के किनारे किशोर का शव तैरता मिला पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को कब्जै में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। गांव नगला देवी निवासी उदल सिंह पुत्र शीशराम उर्फ रामनाथ पर गांव के एक परचूनी के दुकान से रुपए चोरी करने का आरोप लगा। परिजनों ने भी पुलिस को चोरी के बाद परेशान करने के लिए चौखे सिंह व उनके परिवार पर आरोप लगाया। पुलिस में मामले की छानबीन के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। शनिवार को शुवह काली नदी के किनारे शव मिल गया। परिजनों ने पुलिस को लिखित में सूचना दी कि वह मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम करना चाहते हैं। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया। बाद में अंतिम संस्कार भी हो गया। थाना अध्यक्ष अवनीश त्यागी का कहना है कि उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी। मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करने की सहमति जताई ।उस आधार पर शब का पोस्टमार्टम कराया गया और अंतिम संस्कार करा दिया गया।