सोलर पम्प योजना की बुकिंग कन्फर्म होने पर धनराशि बैक से करें प्राप्त

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी.एम. कुसुम) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कृषकों द्वारा अद्यतन तक सोलर पम्प की बुकिंग को दि. 23 सितम्बर को कन्फर्म किया जायेगा, जिसका मैसेज पूर्व की भॉति सम्बन्धित कृषक, लाभार्थी के पंजीकृत मो.न. पर ऑनलाइन प्रेषित होगा। उन्होने जनपद के कृषकों को सूचित किया है कि सोलर पम्प की बुकिंग कन्फर्म होने का मैसेज ऑनलाइन पंजीकरण मो.न. पर प्राप्त होने के पश्चात अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन अथवा पोर्टल से चालान जनरेट कर इण्डियन बैक की किसी भी शाखा में निर्धारित तिथि तक अवश्य जमा करा दे।

error: Content is protected !!