निकिता हत्याकांड के अपहरण की कार बरामद

रिपोर्ट
कार्यालय
हरियाणा संदेश महल समाचार

2018 में निकिता तोमर के अपहरण में लाई गई कार राजस्थान से बरामद कर ली गई है। कार की बरामदगी घटना के मुख्य आरोपी तौसीफ के रिमांड के दौरान हुई है। पुलिस कोर्ट से अनुमति लेने के बाद अपहरण कांड की नए सिरे से जांच कर रही है।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ को अपहरण कांड में रिमांड पर लिया गया था। आरोपी तौसीफ से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर अपहरण में प्रयोग हुई डस्टर गाड़ी राजस्थान के कोटा से बरामद कर ली गई है।आरोपी तौसीफ ने बताया कि गाड़ी उसके पिता के रिश्तेदार असरफ के नाम से खरीदी गई थी। गाड़ी को आरोपी और उसका परिवार ही चलाता था।गाड़ी को कोटा से फरीदाबाद लाया जा रहा है। तौसीफ गुरुवार को रिमांड पूरा होने पर अदालत में पेश किया जाएगा।