रिपोर्ट
सुशील शर्मा
मैनपुरी संदेश महल समाचार
बिजली का पोल गिरने से खड़ी डीसीएम मैं लगी आग डीसीएम जलकर हुई खाक यह डीसीएम जसराना रोड स्थित जीतू गुप्ता की गोदाम के सामने पार्किंग में खड़ी थी तथा दूसरी डीसीएम ने अपनी गाड़ी बैक करते समय पीछे पोल में टक्कर मार दी जिससे पोल टूटकर खड़ी गाड़ी पर गिर गया जिससे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से खड़ी डीसीएम ने आग पकड़ ली आग इतनी भयंकर लगी जिसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी लाइन चालू होने की वजह से शुरुआत में कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा लाइन कटने के बाद लोगों ने आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया तथा दूसरी डीसीएम वाला मौके से भाग निकला लोगों ने रास्ते में उसे पकड़ लिया जितेंद्र गुप्ता उर्फ जीतू ने जलती आग में कूदकर गाड़ी मैं कूदकर गाड़ी में लगी आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया।