शादियो में बैग चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी गये माल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आनन्द वैली में हो रही शादी से बैग चोरी करने वाले अभियुक्त सन्तोष सिसौदिया उर्फ कालू उर्फ पंकज पुत्र कृष्णा कुमार निवासी गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ मध्य प्रदेश को मुखबिर की सूचना पर चोरी किये गये 05 कारतूस 32 बोर के साथ गोकण धाम आश्रम वाली रोड पर पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में वादी जगदीशचन्द्र पुत्र किशनलाल निवासी कस्बा व थाना कोसीकला द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध 26 नवंबर 2020 को थाना वृन्दावन में मु0अ0सं0 727/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था।अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर शादियों में अच्छे कपडे पहनकर जाते है। और लडका पक्ष के लोग जिनके पास ज्वैलरी का बैग होता है। लडकी पक्ष के लोग जिनके पास कन्यादान के रुपये व लिफाफा होते है। को ताकते रहते है। और मौका पाते है बैग पार कर देते है । अभियुक्तगण का एक साथी बैग लेकर वापस अपने क्षेत्र में चला जाता है।अभियुक्त और इसके साथी सावन्त पुत्र शेखर निवासी गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ मध्यप्रदेश ने प्रियकान्त जू मन्दिर के पास आनन्द वैली मैरिज होम से एक बैग चोरी किया था जिसमें करीब 3 लाख रुपये, एक जोडी पाजेव, एक सोने की अंगूठी व एक रिवाल्वर जिसमें 6 कारतूस लोड थे, पेटी में 5 कारतूस रखे थे । जिसमें सावन्त उपरोक्त चोरी का माल लेकर वापस अपने क्षेत्र चला गया।अभियुक्त संतोष उपरोक्त से 05 कारतूस 32 बोर बरामद किये गये है। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को जेल भेजा गया।