शौंच को गई युवती से छेड़छाड़, परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी के थाना विछावां में शौंच को गई युवती से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश आया है। युवती ने घर पहुंच कर परिजनों को अपनी आपबीती बताई। जिससे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।पूरे मामले की शिकायत युवती ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना बिछवां क्षेत्र के एक गांव का है। जहां की निवासी युवती ने बताया कि शनिवार की शाम को वह खेतों में शौंच करने गई थी। तभी गांव का ही निवासी युवक विकास उर्फ विक्का पुत्र वीरेंद्र उर्फ कालू निवासी जिरौली थाना बिछवां जनपद मैनपुरी है। जैसे ही युवती खेतों की तरफ शौंच क्रिया करने पहुंची। वैसे ही पहले से घात लगाए बैठे युवक ने छेड़छाड़ कर दी। इस घटनाक्रम को युवती ने अपने परिजनों को बताया। जब परिजनों युवती ऐसी सुनी तो उनके पैरों तले जमीन खिस गए। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई थी। जिसपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।