रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार
क्षेत्र के ग्राम सिवाई में रूपराम वर्मा रिटायर सब इंस्पेक्टर के घर पर मां दुर्गा मंदिर में मूर्ति स्थापना डॉ स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने की ।भाजपा सर्व समाज की हितेषी है। किसानों को हर संभव मदद की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में 20 घंटे बिजली मिल रही है। मोदी राम का हनुमान है, काम पूरा करके वापस लौटता है।

मोदी सरकार ने शौचालय जनधन योजना,किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना में गरीबों को मुफ्त सिलेंडर फ्री बिजली कनेक्शन,सड़कों का जाल,गुंडा माफियाओं का राज खत्म हो गया।अब चार बीवी 40 बच्चे नहीं चलेंगे।अब हम दो हमारे दो और उनके दो तभी चुनाव में भागीदारी मिल सकेगी।

मोदी योगी के शासन में जम्मू कश्मीर में 370 धारा खत्म कर, पूरे जम्मू कश्मीर में तिरंगा लहरा रहा है जम्मू कश्मीर,लेह लद्दाख अब केंद्र शासित प्रदेश हो गए हैं।अब इन राज्यों में हमारा शासन चलता है।मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक से परेशान थी। मोदी ने इसका भी खात्मा कर दिया है।

मोदी है तो मुमकिन है। इस कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट संजीव राजपूत ने किया तथा स्वागत कश्मीर राजपूत उम्मीदवार ब्लाक प्रमुख सुल्तानगंज ने किया इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान,कश्मीर राजपूत,ममता राजपूत,कलेक्टर सिंह राजपूत,पूनम शास्त्री, रामानंद शास्त्री,नंदलाल वर्मा,सुनील राजपूत, एलआर ब्रांड,जीतू राजपूत,देवेंद्र सिंह,देव, ईशु ठेकेदार,रामवीर लोधी,मनोज राजपूत,अमित राजपूत,धर्मेंद्र,नारम सिंह,उमेश,नीतू प्रधान,अर्जेंट सिंह,चंदन लोधी,सुधाकर लोधी आदि लोग मौजूद रहे।