रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से बाघ की 20 हड्डी समेत दो अवैध तमंचा, तीन जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
एसपी विजय ढुल और दुधवा के डीडी मनोज सोनकर ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 14 फरवरी को सिंगाही थाना क्षेत्र में वन विभाग और एसएसबी की टीम ने बाघ की खाल समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने वन माफिया और वन्यजीव तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ था,जिसके तहत थाना सिंगाही पुलिस, अपराध शाखा व वन विभाग की संयुक्त टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर पांच अभियुक्तों दिलीप पुत्र टीकाराम,गुड्डू पुत्र नौखे,टीकाराम पुत्र स्वर्गीय पोथी,इतवारी पुत्र बालकराम और मंजीत पुत्र हरद्वारी को गिरफ्तार कर लिया। सभी तस्कर तकियापुरवा गांव थाना तिकुनिया के रहने वाले हैं।