रिपोर्ट
जेपी रावत
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
पलियाकलां में जमीन विवाद में पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की मौत के बाद उनके पुत्र द्वारा ग्राम त्रिकोलिया में शुरू किया गया धरना आठवें दिन भी जारी रहा। पूर्व विधायक के पुत्र का कहना है कि जब तक उनको न्याय नही मिल जाता और दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती है तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि निरवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की जमीन के विवाद में मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू किया था। सोमवार को ग्रामीणों को डीएम शैलेंद्र कुमार ने समझाया और मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था तब ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया था लेकिन उसके बाद मामले में कोई कार्रवाई न होने पर पूर्व विधायक के पुत्र संजीव मिश्रा ने काफी संख्या में ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था।आठ दिन बीत जाने के बाद भी धरना प्रदर्शन लगातार जारी है।परिजनों और ग्रामीणों ने दोहराया कि दोषियों व आरोपी सीओ पर कार्रवाई हो। साथ ही कहा कि 19 सितंबर को पूर्व विधायक की तेरहवीं के बाद आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बसपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ओमप्रकाश गौतम के नेतृत्व में बसपा का प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचा। साथ ही धरने का समर्थन करते हुए सभी ने घटना की निंदा की और सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि जब तक पूर्व विधायक के परिजन धरना प्रदर्शन करेंगे तब तक बसपा पार्टी उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र ने भी पूर्व विधायक के पुत्र संजीव मिश्रा से फोन पर बात कर आश्वासन दिया था कि पूर्व विधायक की मौत का मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया जाएगा। बसपा के प्रतिनिधिमंडल में कोषाध्यक्ष बालेश्वर राना, धीरेंद्र कश्यप, मोहम्मद फारुख, इदरीशी हुसैनी, पंडित वेदप्रकाश शुक्ला, हनीफ मिस्त्री, पूर्व प्रधान मोतीलाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता भी शामिल रहे।