सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

– विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन और फीता काटते हुए खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

– दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का कल किया जाएगा समापन विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी प्रतियोगिता में भाग लिए सभी छात्र छात्राओं को करेंगे पुरस्कृत

जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आज दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन और फीता काटते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जुलूस के साथ शुरू हुई छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का कल समापन किया जाएगा कार्यक्रम में प्रतिभाग लिए विजई छात्र-छात्राओं को मेडल प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर विद्यालय प्रबंध तंत्र सम्मानित करेगा। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद का है जहां पर आज हर वर्ष की भांति दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने किया खेल प्रतियोगिता की शुरुआत मशाल जुलूस दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी कबूतर उड़ाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया खेल प्रतियोगिता में लंबी दौड़, छोटी दौड़, ऊंची कूद लंबी कूद, बैडमिंटन खो खो क्रिकेट के माध्यम से सूर्या एकेडमी पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिए छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की डॉक्टर उदय ने कहा कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का कल समापन किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान खेल में प्रतिभाग लिए सभी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, शरद त्रिपाठी, आशुतोष पांडे, तपस्या रानी, ममता पांडे, नितेश द्विवेदी, शुभी देवी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य चिंतामणि उपाध्याय, जीपीएस महाविद्यालय के प्राचार्य सीपी श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।