किशोरी हुई गर्भवती तो परिजनों के उड़े होश

हिमांशु यादव
संदेश महल ब्यूरो
बिछवां थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी गर्भवती हुई तो परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता के साथ हुई वारदात को परिजन आरोपी के भय व लोकलाज के चलते छिपाए हुए थे। सोमवार को पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।बताया गया है कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की 14 वर्षीय पुत्री 17 मई की शाम छोटे भाई के साथ खेत पर गई थी। वहां गांव के एक 55 वर्षीय वृद्ध ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।
उक्त घटना के बाद आरोपी ने किशोरी को धमकी दी थी। कहा था कि अगर किसी से शिकायत की तो उसे व परिवार को जिंदा नहीं छोड़ेगा। धमकी से भयभीत पीड़िता ने घर पर भी इसकी जानकारी दी। लेकिन लोकलाज और आरोपी की धमकी से डरे परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। दो दिन पूर्व किशोरी को उल्टियां हुईं तो एक निजी चिकित्सक को दिखाया।चिकित्सक ने पीड़िता के गर्भवती होने की बात कही तो परिजनों के होश उड़ गए। सोमवार की देर शाम थाने पहुंचे परिजनों की ओर से आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी। वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सोमवार को किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी। 55 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।