नीरज अर्कवंशी व क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमराज ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

मिश्रिख सीतापुर के 153 विधान सभा क्षेत्र मिश्रिख बहुजन समाज पार्टी कार्यालय में आज बीजेपी के कार्यकारणी समिति के प्रदेश सचिव नीरज अर्कवंशी व उनके साथ मे क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमराज ने मायावती के नीतियों से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की बीएसपी की सदस्यता पूर्व सेक्टर प्रभारी वी.पी.हंस व सेक्टर प्रभारी विनोद भारती विधान सभा अध्यक्ष पिंकू पाल ने सदस्यता दिलाई इस मौके पर आये विक्रम सिंह मौर्य प्रधान ,नाज़िम बेग , संजय गौतम, सुदर्शन लाल भारती जिला पंचायत सदस्य, सुरेंद्र गौतम, पुष्कर गौतम क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि सेकडों लोग मौजूद रहे।