खेल सामग्री किसी भी दुकान से क्रय कर लें नहीं कोई बाध्यता

 

रिपोर्ट
रामनाथ वर्मा
महमूदाबाद संदेश महल समाचार

कोविड-19 प्रोटोकॉल की गाइडलाइन का पालन करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कार्यकारिणी की मासिक बैठक बी०आर०सी० महमूदाबाद में अपने निर्धारित स्थान पर सम्पन्न हुयी। बैठक में संदीप वर्मा अध्यक्ष व महामंत्री पुनीत वर्मा की अगुवाई में कार्यकारिणी के उपस्थित सम्मानित सभी सदस्यों ने निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिसमें खेल-कूद सामग्री के क्रय करने के सम्बन्ध में चर्चा के उपरांत यह तय हुआ सभी विद्यालय अपने विद्यालय में उपलब्ध प्रांगण के अनुसार इनडोर/आउटडोर खेल के अनुरुप आवश्यकतानुसार खेल सामग्री का चयन कर अपने विवेक से किसी भी दुकान से आवंटित बजट से खेल-सामग्री क्रय कर लें। किसी निर्धारित/निश्चित स्थान से खेल-सामग्री क्रय करने की कोई बाध्यता नहीं होगी।इस समय आयकर का कार्य प्रगति पर चल रहा है इसके लिए सभी अपने आयकर आगणन के हिसाब से अपनी बचत व निवेश कर अपने दस्तावेज पूरे कर लें जिसे आगामी फरवरी माह के 20 तारीख से पूर्व सम्पन्न कराया जा सकें और इसके लिए RSM विगत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी इस कार्य सकुशल सम्पन्न होने में अपना सार्थक सहयोग जारी रखेगा।