ग्राम पंचायत खाफा शौचालय में लटक रहा ताला

 

रिपोर्ट
मोहम्मद अकील
पहला सीतापुर संदेश महल समाचार

पहला के ग्राम पंचायत खाफा में सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है ग्राम वासियों के अनुसार जब से सामुदायिक शौचालय बना है तभी से बंद पड़ा है आज तक कभी ताला नही खुला है लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जब की प्रतेक महीने सरकार को हजारो रुपये का चूना लगाया जा रहा है स्वच्छ भारत मिशन की जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही है ग्राम प्रधान द्वारा आज तक उसकी तरफ निगायें नही गई है कि सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है जो इसका ताला ही खुलवा दे जिससे ग्राम वासियों को सुबिधा हो सके दूर दराज खेतो में नित्य क्रिया हेतु जाने से बचा जा सके खडं विकाश अधिकारी पहला से बात की गई तो बात नही हो पाई आखिर अधिकारी गण क्यों नही सुधर रहे है।इस संबंध में ए. डी. ओ.पंचायत पहला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी।