घनश्याम तिवारी
धनघटा –संतकबीरनगर,संदेशमहल समाचार
धनघटा –संत कबीर नगर। विकासखंड हैसर बाजार के ग्राम पंचायत डेवरी में ग्राम प्रधान द्वारा लगवाया गया मानक विहीन इंटरलॉकिंग की जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद भी खंड विकास अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान पर आखिर क्यों मेहरबान है यह सवाल आम जनमानस के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है वही अपनी ऊंची रसूख के बल पर अब ग्राम प्रधान एमबी कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर दबाव बना रहा है लेकिन सब कुछ जानने के बाद खंड विकास अधिकारी चुप्पी साध ली है बताते चले कि ग्राम पंचायत डेवरी में ग्राम प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया गांव में हो रही तीन इंटरलॉकिंग के तहत सौ सौ मीटर के तीन प्रोजेक्ट पर काम हुए हैं ग्रामीणों की मानें तो पहले प्रोजेक्ट पर इंटरलॉकिंग के बगल में लगने वाली दीवार अपने आप गिर गई जबकि एक इंटरलॉकिंग में ईट की साइज कम है तो बेस बहुत कमजोर बनाया गया है अपने आपको एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि को रिश्तेदार बताकर ग्राम प्रधान मानक विहीन काम का एमबी कराने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की शिकायत और मीडिया में खबर आने के बाद खंड विकास अधिकारी मजबूरन मौके की जांच कराएं जिसमें जांच रिपोर्ट में पाया गया कि निर्माण मानक विहीन हुआ है लेकिन मजे की बात यह है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले खंड विकास अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान के पक्ष में खड़े हो गए हैं सूत्रों पर भरोसा करें तो खंड विकास अधिकारी भी प्रधान को संरक्षण दे रहे हैं वही नाम न छापने के शर्त पर एक कर्मचारी ने बताया कि ग्राम प्रधान लगातार एमबी करने का दबाव बना रहे हैं और ना होने पर स्थानांतरण की धमकी भी दे रहे हैं मजे की बात यह है कि जिस कुर्सी पर बैठकर खंड विकास अधिकारी भ्रष्टाचार को रोकने का जिम्मा लिए थे उस जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर कागज के चंद्र रंगीन टुकड़ों के लिए अपने जमीर को गिरवी रख दे रहे हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं क्षेत्र गांव निवासी रामजतन संतराम बलबीर रुपेश आदि लोगों ने बताया कि खंड विकास अधिकारी जबसे है सर विकासखंड की कुर्सी पर तैनात हुए हैं तब से भ्रष्टाचार चरम पर है लोगों का कहना है कि अगर सीबीआई की टीम है सर में आए तो कई लोग जेल की सलाखों के पीछे होंगे अब देखना यह है कि भ्रष्टाचार मुक्त का दावा करने वाली शासन की बात सही होती है कि भ्रष्टाचारी प्रधान की तो आने वाला समय ही बताएगा।