बेबी ड्रीम किड्स एकेडमी भोगांव में मनाया गया होली का पर्व

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

  1. जनपद मैनपुरी कस्बा भोगांव में स्थित बेबी ड्रीम किड्स अकैडमी स्कूल में होली की छुट्टी होने से पहले विद्यालय में बच्चों द्वारा होली का कार्यक्रम मनाया गया जिसमें बच्चों ने एक दूसरे को रंग लगाकर उन्हें होली की बधाई दी साथ ही साथ बच्चों ने पानी के रंगों से ना खेलने की शपथ ली इस दौरान विद्यालय प्रबंधक वीरेंद्र कुमार शर्मा शिवम शर्मा अर्पित शर्मा लव तिवारी यासीन नवीन बंदना यादव सुधा तिवारी शिखा नाज़मीन तानिया नीतू मुस्कान आदि लोग उपस्थित रहे!