अमोली हिसामपुर के खेत में लगे जामुन के पेड़ को काट कर उठा ले गए लकड़ी माफिया

रिपोर्ट/- अजय कुमार सिंह बाराबंकी संदेश महल समाचार

थाना रामनगर क्षेत्र मे हरे पेड़ों की कटान लगातार जारी है। दिन-रात आरे चल रहे हैं पर इन लकड़ी माफियाओं पर लगाम कसने में वन कर्मी नाकाम है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम अमोली हिसामपुर में पप्पू सिंह निवासी तेलवारी के खेत में लगे जामुन के पेड़ को काटा गया।
बताते चलें कि क्षेत्र में इन दिनों अवैध कटान का कारोबार जोरों से चल रहा है।
इस अवैध कारोबार में दर्जनों गिरोह लगे हुये हैं जो वन कर्मियों की मिलीभगत से पलक झपकते ही जंगलों को साफ कर देते हैं।
हालात तो इतने खराब हैं कि जंगल में मोटे पेड़ अब खोजने से भी नहीं मिलते।
जब भी वन विभाग के अधिकारियों से बात मामले को लेकर की जाती है तो उनका एक ही रटा रटाया जबाब मिलता है कि अवैध कटान रोकने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। साथ ही यह भी देखना है कि इस कटान के विरुद्ध विभाग कौन सी कार्रवाई करते हैं। अमोली हिसामपुर में कटे जामुन के पेड़ को लेकर जब वन दरोगा से बात की गई तो वह पल्ला झाड़ते हुए कहा इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

19:51