मुखलिसपुर कुवानो घाट पर सैकड़ों सुहागिनों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

लोक आस्था के प्रतीक छठ पर्व की मनमोहक छवि रविवार को मुखलिसपुर कुवानो पूल के किनारे पर देखने को मिली। ग्राम पंचायत मुखलिसपुर व प्रजापतिपुर द्वारा बने इस खूबसूरत कुवानो घाट पर ग्राम प्रधान पुरूषोत्तम सिंह व मनोज अग्रहरि के निर्देशन छठ पर्व के लिए सजाया गया था। महुली, हैसरबाजार, बिड़हर घाट, नाथनगर समेत आसपास के गांवों की सैकड़ों सुहागिनों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपनी आराधना शुरू किया। छठ माता की बेदी पर द्वीप प्रज्वलित करके प्रधान पुरूषोत्तम सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। श्री सिंह ने कहा कि छठी माता के आराध्यों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना ग्राम पंचायत का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कभी मुखलिसपुर व प्रजापतिपुर के लोगों को भगवान शिव को अर्घ्य देने के लिए सुदूर कठिनइयां नदी पर जाना पड़ता था। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने आनी वाली व्रती महिलाओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से वालंटियर तैनात किए गए थे। वहीं पुलिस टीम कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए तैनात थी। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने से पहले व्रती महिलाओं ने छठ बेदी पर पूजन अर्चन करते हुए अपने पति और पुत्र की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी किया। इस दौरान आत्मा यादव, गणेश यादव, संतोष कुमार, अशोक कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।