गन्ना उतराई के नाम पर वसूली करने वाले क्रय इंचार्ज,चीनी मिल के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही- डीएम

विमलेश पांडेय
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

गन्ना किसानों से गन्ना उतराई के नाम पर किसी प्रकार की वसूली ना हो इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की कराया जाए। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने गन्ना विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि गन्ना किसानों से उतराई के नाम पर वसूली करने के मामले प्रकाश में आने पर सख्त कार्यवाही की जाए। यदि जनपद की किसी चीनी मिल के क्रय केन्द्र पर गन्ना किसानों से गन्ना उतराई के नाम पर वसूली की शिकायत मिली तो सम्बन्धित चीनी मिल एवं क्रय केन्द्र इंचार्ज के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए
जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश ने बताया कि गन्ना विभाग द्वारा पूर्व में ही निर्देश प्रसारित किये जा चुके है कि किसी भी गन्ना कृषक भाई से गन्ना उतराई के नाम पर कोई धनराशि न ली जाये। ऐसा पाये जाने पर सम्बन्धित गन्ना किसान भाई क्षेत्रीय ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, सचिव, गन्ना समिति अथवा जिला गन्ना अधिकारी के मोबाइल नं. पर तत्काल सूचित करें। सम्बन्धित के विरूद्ध तत्काल विधिक / कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा सभी चीनी मिलों को निर्देश दिया गया है कि जनपद में इस प्रकार की उतराई के नाम पर वसूली की नही होनी चाहिए।