सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस

रिपोर्ट –घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खलीलाबाद में सोमवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कैंपस में आयोजित भव्य बाल मेला में विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी चारो हाउस के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हाउस के सदस्यों के साथ बाल मेले में पाश्चात्य एवम् स्वदेशी व्यंजनों का स्टॉल लगाया। बाल मेले में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों से संबंधित तैयार किए गए विविध मॉडलों को भी प्रस्तुत किया। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर आयोजित बाल मेले का शुभारंभ गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ओपी पाण्डेय, डा नेहा सिंह, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी व सूर्या की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने मां सरस्वती, संस्थान के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करके किया। एकेडमी के कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टाल्स पर जाकर बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका लिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओपी पाण्डेय ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित विविध मॉडलों को देखकर छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों के मानसिक स्तर एवं उनके कौशल का पता चलता है। प्रो पांडेय ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा प्रकाश पुंज है जो समूचे समाज को अपनी किरणों से आच्छादित करती है। ज्ञान रूपी इन्हीं किरणों की बदौलत विद्यार्थी न केवल परिवार का नाम रोशन करते हैं बल्कि समाज, देश और दुनिया में भी चमकते हैं। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि बाल मेला एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां नौनिहालों के मनोरंजन से लेकर उन्हें हर विधा में अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि इस बाल मेले छात्र छात्राओं को संचयन और अर्जन करने का भी अनुभव मिलता है। उन्होंने छात्र छात्राओं की नैसर्गिक क्षमता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने बाल मेले में छात्र छात्राओं द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य उपकरण, हृदय आरेख, सूर्या स्कूल का हाईटेक मॉडल व अन्य प्रोजेक्ट से खुश होकर सभी बच्चों की सराहना करते हुए उनको पुरस्कार भी प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव व उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, अशोक चौबे, संजीत राय, हरिकृष्णा, अंकित दुबे, अष्टभुजा त्रिपाठी, राकेश चौधरी, तपस्या रानी सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, अनामिका, बबीता त्रिपाठी, अर्चना सिंह इत्यादि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।