रामनगर में स्कूल मिनी बस बनी आग का गोला

रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार

रामनगर क्षेत्र के एक मिनी स्कूल बस में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। जन चर्चा के अनुसार बताया जा रहा है कि आग शॉर्टसर्किट से लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर कस्बे में प्रज्ञा स्कूल संचालित है।स्कूल की मिनी बस अमोली निवासी बस चालक विपिन कुमार रविवार रात करीब आठ बजे अपने गांव ले जा रहा था। रामनगर-फतेहपुर मार्ग के बिकनापुर मोड़ के पास चलती बस में अचानक आग लग गई।जानकारी होते ही चालक बस से कूद गया। देखते ही देखते मिनी बस आग का गोला बन गई। घटना के दौरान आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की।
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने 15 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के अनुसार, बस में आग लगने की वजह शॉर्टसर्किट है। इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा ने बताया कि चालक हर रोज बच्चों को छोड़ने के बाद बस अपने घर ले जाकर खड़ी करता है। बस में आग किन परिस्थितियों में लगी, इसका पता लगाया जा रहा है। आग की इस घटना के बाद इस बस से स्कूल आने जाने वाले बच्चों के अभिभावक सहमे हुए हैं।