रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार
रात दिन खनन माफिया खेत खलिहानों का सीना चीर रहे हैं यह नजारा उस सरकार में है जो इमानदारी का दम भरती है,यह नजारा उस सरकार का है जो माफियाओं को यूपी से बाहर करने का ढोल पीटती है लेकिन इसी सरकार में प्रशासन की मूक दर्शता के चलते खनन माफिया बेखौफ मिट्टी खनन कर रहे हैं।
डीएम और कप्तान भी अपनी इमानदारी का बखान करते नही थकते हैं लेकिन उनकी ईमानदारी खनन माफियाओं के आगे महज दिखावा साबित हो रही है।थाना मोहम्मद पुर खाला में इस वक्त खनन माफिया पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाकर खनन माफिया खेतों का सीना चीरकर जेब भर रहे हैं। खनन माफियाओं के इस काले कारनामे में खनन अधिकारी भी पूरी तरह से लिप्त हैं।
थाना मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार पूरी तरह से अपने पांव पसार चुका है खनन माफिया इतने बेलगाम हो चुके हैं की वह खेत से मिट्टी निकाल रहे हैं।उन्हें रोकने वाला जिले में ना कोई अधिकारी है और ना कोई नेता वह खुलेआम नंगा नाच कर रहे हैं। थाना कोतवाली मोहम्मद पुर खाला क्षेत्र के बसौली गांव के पास माफियाओं ने लगभग तीन महीनों से खेतो की मिट्टी खोद रहे हैं। लेकिन आज तक चाहे पुलिस प्रशासन हो या फिर तहसील प्रशासन यहां की पड़ताल करना मुनासिब नहीं समझे।बेधड़क पीली मिट्टी खनन होता है और अधिकारी मौन रहकर तमाशा देखते हैं।भाजपा सरकार में भी माफिया राज पूरी तरह से हावी हो गए है। यहां माफियाओं की सुनी जाने लगी हैं इनकी सरकार में भी ईमानदारी की बाते महज एक दिखावा साबित हो रही हैं। मामले को लेकर उपजिलाधिकारी फतेहपुर से बात करने का प्रयास किया गया किन्तु फोन रिसीव ही नहीं हुआ।