तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने दंपति से की लूटपाट

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपति से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया। जिससे क्षेत्र के लोग दहशत व्याप्त है।पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। सूचना पर पहुंची ने घटनास्थल का जायजा लिया।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र का है। जहां पर जनपद कासगंज के थाना गंजडुंडवारा निवासी रमेश चन्द्र शाक्य अपनी पत्नी सुनीता के साथ अपने किसी बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। जब वो थाना औंछा क्षेत्र के जसराना रोड पर जा रहे थे। तभी अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उनको रोक लिया। और तमंचे के दम पर दंपति से लूट कर ली। रोते बिलखते दंपति ने थाना पहुंचकर आप बीती बताई। तो थाना पुलिस हरकत में आ गयी।सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी कुरावली डीपी गौड़ भी मौके पर पहुंच गए।