रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
एक परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।नदी में नहाते समय डूब रहे बेटे को बचाने में डूबे पिता का शव बरामद भी नहीं हुआ था कि नदी में डूबे युवक की मां की हृदय गति रुकने से से मौत हो गई।
घटना उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर अंतर्गत थाना रामपुर मथुरा इलाके के गोंदहा मजरा अखरी गांव निवासी राम प्रवेश (35) शनिवार को घाघरा नदी में स्नान करने गया था। वहां उसका 11 वर्षीय बेटा रामनिवास डूबने लगा था। डूबते बेटे को रामनिवास ने बचा लिया था, लेकिन वह खुद डूब गया था। उसकी तलाश की जा रही है। अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। रविवार को बेटे के डूबने के बाद से उसकी याद में बिलख रही रामनिवास की मां मुन्नी देवी 65 वर्ष को दिल का दौरा पड़ गया। अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इस बीच महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी घटना से परिवार में हाहाकार मच गया है। वहीं नदी में डूबे युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। उसकी तलाश जारी है।