जेपी रावत
उन्नाव संदेश महल समाचार
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा नोडल अधिकारियों, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों तथा केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में आवश्यक बैठक की गयी। बैठक में एडीएम (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह द्वारा जानकारी दी गयी पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिन पर 5444 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की गोपिनीयता तथा संवेदनशीलता दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी तथा परीक्षा केन्द्र परिसर के 100 मीटर परिधि में फोटो कापी एवं साईबर कैफे आदि संस्थानों का संचालन प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि पूरी परीक्षा की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।
इस अवसर पर डीएम ने सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं अनिर्वाय रूप सें सुनिश्चित करा लें ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। सभी अधिकारी गण दी गयी जिम्मेदारी का अक्षरशः पालन करें और पीसीएस परीक्षा को पूरी शुचिता के साथ सम्पन्न कराएं। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपने साथ किसी भी प्रकार के इलेक्ट्राॅनिक उपकरण यथा कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, मोबाइल फोन, कैलकुलेटरयुक्त/इलेक्ट्राॅनिक घड़ी आदि ले जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस बल मुस्तैद रह कर सघन चैकिंग करे तथा अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखे ताकि परीक्षा निर्विध्न एवं नकल विहीन सम्पन्न करायी जा सके। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, एसडीएम सदर नुपूर गोयल, डीआइओएस रविशंकर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।