हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम चकेन निवासी ब्रजेंद्र यादव पुत्र लालता सिंह यादव उम्र 48 का बीमारी के चलते लखनऊ पीजीआई में आकस्मिक निधन हो गया,उनके निधन की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया सिपाही की वर्तमान तैनाती जिला अमेठी पुलिस लाइन में थी,सोमवार को गांव शव आने की संभावना है,सिपाही के छोटे भाई हलदर यादव किशनी परिषदीय विद्यालय में शिक्षक है,सिपाही की पत्नी और एक पुत्र पुत्री इटावा में निवास करते है।