syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

मन्दिर में पढ़ी नमाज तो ईदगाह में पढा गया हनुमान चालीसा

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
गोवर्धन मथुरा संदेश महल समाचार

नन्दगांव के नन्दमहल में जोहर की नमाज पढ़ने का मामला शांत नही हुआ कि अब ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने का मामला प्रकाश में आया है। गोवर्धन कस्बे के बरसाना मार्ग स्थित ईदगाह पर कस्वे के ही चार युवक पहुंचे। जिन्होंने ईदगाह परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। कुछ देर बाद ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने के सम्बन्ध में इंटरनेट सोशल मीडिया पर पोष्ट वायरल हुआ,तो पुलिस सक्रिय हो गई, पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया है। विदित रहे कि मथुरा स्थित योगीराज भगवान कृष्ण के बाबा नन्द के नंदमहल में 29 अक्टूबर को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोहर की नमाज पढने का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिससे हिंदुवादी लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गोवर्धन निवासी सौरभ लंबरदार,राघव मित्तल, कान्हा और कृष्णा ठाकुर ने गोवर्धन बरसाना मार्ग स्थित ईदगाह में हनुमान चालीस का पाठ किया। हनुमान चलीसा पाठ की पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने चारों हिन्दुवादी युवकों को हिरासत में लेकर शांति भंग के आरोप में एसडीएम कोर्ट में पेश किया है। हालांकि अभी इस मामले में किसी ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने और अराजकता फैलाने का कार्य करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उधर, पुलिस हिरासत में हिंदुवादी यवुक सौरभ लंबरदार ने जय श्रीराम के नारा देते हुए बताया कि हमने ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ कर सौहार्द का संदेश दिया है। जब मुस्लिम नंद भवन में नमाज अदा कर सकते हैं तो हम भी ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। गोवर्धन थाना पुलिस चारों हिन्दुवादी युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर रही है।