सचिव द्वारा फर्जी कार्ययोजना तैयार करने के आरोप में प्रधान संघ ने किया धरना प्रदर्शन

ठाकुर प्रसाद
पिसावां सीतापुर संदेश महल समाचार

विकास खण्ड पिसावा के ब्लाक परिसर में प्रधान संग द्वारा सचिव के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया। बताया जाता है कि प्रधान की गैर उपस्थित में खुली बैठक कर कार्य योजना तैयार करने कर ली गई। जिससे प्रधान संग ने नाराजगी व्यक्त की है।
मामला ग्राम पंचायत बरम्भौली का है।प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पंचायत समिति के सदस्यों व मेरी उपस्थित के बिना ही खुली बैठक कर कार्य योजना तैयार कर ली गई है।
प्रधान संघ अध्यक्ष प्रधान मुन्ना सिंह ने बताया की प्रधान लगभग एक महीने से ब्लाक के चक्कर लगा रहे है।वहीं फर्जी कार्ययोजना तैयार की कापी देने में हीलाहवाली करते हुए प्रपोजल कांपी देने का अस्वाशन दिया है। आरोप यह भी है कि इससे पहले ग्राम पंचायत बाजनगर में भी इस तरह से फर्जी कार्य योजना तैयार कर ली गई थी। जिस पर भी प्रधान द्वारा आरोप लगाया जा चुका है। इस संबंध में प्रधान द्वारा जिलाधिकारी से लेकर पंचायत राज अधिकारी तक शिकायत की जा चुकी है।किंतु पंचायत सचिव के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। 73 वें संविधान संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत में खुली बैठक होने से पहले ग्राम पंचायत में डुगी मुंनादी से अवगत कराया जाता है। किंतु ऐसा भी कुछ नहीं किया जा रहा है।