अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला ठठेरी टोला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कटरा निवासी मुन्ना तिवारी 25 वर्ष पुत्र रमेश चंद तिवारी का शव मोहल्ला ठठेरी टोला में सड़क के किनारे लोगों के द्वारा पड़ा हुआ देखा गया, शव देखे जाने की सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज है।उन्होंने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मृतक के पिता रमेश तिवारी ने अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।