ब्यूरो रिपोर्ट
आजमगढ़ संदेश महल समाचार
आजमगढ़ जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में पिता-पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी गई। दो समुदायों के बीच का मामला होने से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कई थानों की फोर्स के साथ आईजी व एसपी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।
गौरतलब हो कि सरदहां बाजार निवासी रसीद अहमद (55) कपड़ा व्यवसायी था। उसका परिवार भी दुकान के पीछे स्थित मकान में रहता है। वहीं बगल में ही एक नया मकान भी रसीद बनवा रहा था। दुकान के सामने दूसरी पटरी पर स्थित एक अन्य कपड़ा व्यवसायी से उसकी व्यवसाय को लेकर काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी। रोज की भांति रसीद बुधवार की सुबह अपनी दुकान खोल कर साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन लोग आए और दुकान में घुस कर उसे गोली मार दी। मौके पर मौजूद रसीद का पुत्र शोएब (22) जान बचा कर बगल के निर्माणाधीन मकान में भागा तो बदमाशों ने उसे भी दौड़ा लिया और ताबड़तोड़ उस पर भी फायरिंग कर दी। इसके बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। अचानक हुई गोलीबारी की घटना से कस्बे में हड़कंप मच गया। पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। दो समुदायों के बीच का मामला होने के चलते आईजी अखिलेश कुमार, एसपी अनुराग आर्य व पीएसी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक रसीद को तीन पुत्र व चार पुत्रियां थीं। वहीं शोएब तीन भाई व चार बहनों में सबसे छोटा था। पुलिस हत्याकांड की जांच पड़ताल में जुटी है।बताया जा रहा है कि काफी पहले से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।
आईजी, आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार के अनुसार पूर्व में पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस बल की चार टीम का गठन किया गया था । इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज ने बृहस्पतिवार को अभियुक्त दिनेश गुप्ता व उसकी पत्नी निर्मला देवी को उसके घर गौरडीह खालसा थाना सिधारी से जिला आजमगढ़ से गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है।