मैनपुरी साइबर सेल वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

 

 

मैनपुरी थाना पुलिस ब साइबर सेल टीम ने किया बड़ा खुलासा फर्जीवाड़ा करने वाले दो सदस्यों को किया गिरफ्तार यह ग्रुप लंबे समय से फर्जी तरीके से कार्य किया करते थे और लोगों से धोखाधड़ी फर्जी बैनामा कर दिया करते थे जिसके नाम पर लंबी रकम पार्टी से वसूली जाती थी मैनपुरी में थाना पुलिस करहल व साइबर सेल टीम ने गिरोह का खुलासा करते हुए फर्जीवाड़ा करने वाले तो सदस्यों को पंकज पुत्र राम बहादुर वल्लमपुर थाना घिरोर जगतपाल पुत्र शिवराजसिंह निवासी नगला खदारी आराव फिरोजाबाद जिनके कब्जे से 10 लाख 12हजार 120 रुपए 9लाख रूपए खाते को सीज कर दिए गए तथा 11 लाख 21 हजार ₹20 नगद रुपए जिनके कब्जे से एक ईको गाड़ी तथा घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचा बरामद कर जेल भेजा गया साथ ही पता चला कि यह लंबे समय से फर्जी बाड़े के कार्यों में शामिल थे तथा लोगों से धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से बैनामा करके पार्टी से लंबी रकम वसूली किया करते थे शिकायत के आधार पर मैनपुरी पुलिस अधीक्षक के निर्देश में टीमों को गठित की गई जिसकी कार्रवाई चलते करहल थाना पुलिस ब साइबर सेल अपने धोखाधड़ी व फर्जी बैनामा के नाम पर लूट करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा