बाबा श्री सूबेदार सिंह हेल्थ केयर क्लिनिक का हुआ उद्घाटन

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी कस्बा भोगांव में पुरानी आलू मंडी बाबा श्री सूबेदार सिंह हेल्थ केयर क्लिनिक का आज हुआ उद्घाटन डॉ अजय यादव ने बताया सबसे बड़ी जनता की सेवा ही करना सबसे बड़ी भूमिका है। और डॉक्टर को ही भगवान का भाई माना जाता है। हमारा धर्म और दायित्व बनता है जनता की सेवा करना, डॉ अजय यादव ने बताया कि सूबेदार सिंह हमारे परम पूजनीय बाबा का नाम था इसीलिए हमने श्री सूबेदार सिंह क्लिनिक के नाम से ही क्लीनिक खोला हमारे बाबा की याद्दाश और नाम लिया जा सके। सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे उसी के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।