शोभा यात्रा के साथ सरयू नदी में हुआ मूर्ति विसर्जन

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में महादेव मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी के संरक्षक में 14 वे गणेश महोत्सव का दस दिवसीय कार्यक्रम 19 सितंबर को स्थापना हुई आज 27 सितंबर तक चल रहा था मंदिर प्रांगण में हवन पूजन के पश्चात विशाल जन समूह के साथ डीजे की धुन देवा हे देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन, पधारो गजानन जी, जय गणेश जय गणेश देवा आदि भक्ति मय धुन पर नाचते गाते हुए महादेवा भ्रमण करते हुए लोधौरा चौराहा महादेवा चौराहा होते हुए गोबरहा बडनपुर मीतपुर के रास्ते घाघरा घाट (सरयू नदी) तक मूर्ति की शोभा यात्रा निकाली गई शोभायात्रा मे महिलाएं बच्चे हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए आए हुए क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा में प्रसाद वितरण किया जा रहा था जिसमें सभी श्रद्धालु पहुंचकर गणपति बप्पा की विसर्जन यात्रा का प्रसाद ले रहे थे सरयू नदी पर पहुंच कर गणपति बप्पा की विदाई के अवसर पर गणपति बप्पा की पूजा पाठ पंडित योगेश शास्त्री मयंक शास्त्री व लव कुश मिश्रा के द्वारा मंत्रोंचार के साथ पूजा पाठ की गई ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी व क्षेत्र वासियों ने गणपति गजानन की आरती के पश्चात क्षमा याचना करते हुए जगत के कल्याण का आशीर्वाद लिया गया, गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ की जय जयकारों के साथ सभी श्रद्धालुओं ने गणपत बप्पा की विदाई की, कार्यक्रम को सफल बनाने में लोधेश्वर महादेव मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी पवन शर्मा रूद्र प्रसाद त्रिपाठी, मयंक शास्त्री,योगेश शास्त्री,चंद्रेश द्विवेदी अमित गुप्ता सोनू ,सतीश गुप्ता , इंद्रेश द्विवेदी,रजत शर्मा अनुभव तिवारी, निखिल द्विवेदी,अंकित यादव, राजन गुप्ता, दीपू,सुनील, रजनीकांत पांडे, गौरी,रवि गुप्ता, शिवा, जतिन गुप्ता,विनोद यादव, स्वामीनाथ भोला गुप्ता, जुगुल, आदि लोग की कड़ी मेहनत के साथ शोभा यात्रा में शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था में थाना कोतवाली रामनगर प्रभारी रत्नेश कुमार पांडे ,महादेव चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला व श्रीनाथ मिश्रा जी अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ शोभायात्रा में शामिल रहे।