प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षा मित्रों आगामी माह में लखनऊ में होगा आंदोलन

रंजीत कुमार सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की समीक्षा बैठक बीआरसी सभागार शिवपुर (बरदहा) में सम्पन्न हुई ।बैठक में सबसे पहले मो 0 हनीफ शिक्षामित्र प्रा 0वि0सैय्यदनगर की अचानक मृत्यु हो जाने के कारण उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात बैठक में आगामी माह में प्रस्तावित धरने को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया ।बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रांतीय प्रवक्ता/जिलाध्यक्ष शिवश्याम मिश्र ने कहा ।कि शिक्षामित्रों का जन्म ही संघर्ष के लिए हुआ है ।संघर्ष से ही सफलता मिलेगी। और सम्पर्क सदस्यता एवं संघर्ष ही समस्या समाधान का मूलमंत्र है ।ब्लाक अध्यक्ष बलहा रिजवान अली ने कहा कि प्रत्येक शिक्षामित्र सरकार से बीते 23 वर्षो का हिसाब मांगने लखनऊ जरुर चलें ।अपनी जवानी के महत्वपूर्ण 23 साल बेसिक शिक्षा को सेवा देने के बाद बदले में क्या मिला। सिर्फ आंसू इसलिए सभी साथी अपने हक की इस लड़ाई में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दें। ब्लाक अध्यक्ष शिवपुर जीतकुमारयादव ने कहा कि अब समय आ गया है ।कि शिक्षामित्रों को पुनः अपने उसी पुराने रौद्र रुप में सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना होगा। और कहा कि सभी लोग अपना सदस्यता शुल्क जमा करते हुए प्रस्तावित धरने में चलने को तैयार रहें। बैठक को राहुल पांडेय, दुर्गेश श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, मुजीब अहमद,श्यामू, अवधेश विश्वकर्मा, मुनव्वर अली, रामगोपाल, शंकर शरण यादव,रमा शंकर पाण्डेय,वेद प्रकाश वर्मा, हरीराम यादव,लव जी शर्मा, संतोष मौर्य, इंद्रसेन,विजय मिश्रा,बनवारी लाल, बृजेन्द्र यादव, रामेश्वर साहनी , लल्लू राम,आदि ने सम्बोधित किया।बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शिवपुर जीतकुमारयादव ने किया। और संचालन ब्लाक अध्यक्ष बलहा रिजवान अली ने किया।बैठक में सांवली प्रसाद नंदा, ओमप्रकाश सिंह, सुशील मिश्रा , राजेश पाल, देशराज मौर्य, राधे श्याम वर्मा, राजेश वर्मा, गुड्डी देवी, शशिबाला,मंजू देवी,मुन्नी देवी,ब्रहमा प्रसाद, दुर्गेश गुप्ता,जमील अहमद, हेमराज, विद्या प्रसाद,रुप नरायन,जोखन लाल,आनंद प्रकाश, अयोध्या प्रसाद,राम अचल, लक्ष्मी नारायण वर्मा, संतोष कुमार, त्रिभुवन यादव,राम सहाय, महेंद्र कुमार, केशरी कुमार, ब्रह्मा,सूबेदार सिंह अमरेंद्र कुमार,बुधराम वर्मा, ओमप्रकाश संतोष सिंह, विनोद वर्मा, जितेंद्र सिंह,सुजीत पाल सिंह,सजन मिश्रा, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, जोखन लाल,आशा मौर्या,मनकू देवी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र प्रमुख रुप से उपस्थित रहें।