मथुरा बरसाना क्षेत्र में खेत पर सो रहे बुजुर्ग की हत्या परिजनों को भतीजे पर शक

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा बरसाना के समीपवर्ती गांव सिवार में गुरुवार देर रात जमीन के विवाद मे बुजुर्ग व्‍यक्ति की हत्‍या कर दी गई है।

बरसाना थाना क्षेत्र के गांव शिवार में खेत में फसल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक अविवाहित थे। मृतक के भतीजे ने दूसरे भतीजे के खिलाफ जमीन के विवाद में हत्या का आरोप लगाया है, अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। शिवार गांव निवासी भूरी सिंह (55) अविवाहित थे। चार भाइयों के बीच भूरी सिंह के हिस्से में दो बीघा जमीन थी। वह अपने भतीजे गजराज के पास रहते थे। इससे दूसरे भाई के बेटे ओमी आदि इससे नाखुश थे। गुरुवार रात भूरी सिंह खेत पर फसल की रखवाली करने गए थे। रात में उनकी लाठी-डंडे से हाथ और पैर तोड़ दिए गए, इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह जब वह घर नहीं लौटे तो स्वजन खेतों पर गए। भूरी सिंह को मृत अवस्था में पड़ा पाया। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर बरसाना आजाद पाल सिंह ने बताया कि भूरी सिंह गजराज के पास रहते थे। गजराज ने ओमी पर भूरी सिंह की हत्या का आरोप लगाया है। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।