पारा खंधोली में यूनिसेफ द्वारा संचालित एक्शनएड नई पहल परियोजना

बाराबंकी संदेश दिया
विकास खण्ड बंकी ग्राम पंचायत पारा खंधोली में,यूनिसेफ द्वारा संचालित ये एक्शनएड नई पहल परियोजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय प्रबंधन समिति पीआरआई के सदस्य किशोरी समूह, वॉलिंटियर यूनिसेफ से डीटीआरपी अनिल जी और एस जी पी यू से रुक मगल जी मीरा गीतांजलि मैम उपस्थित हुए प्रधान गुलशन कुमार और सचिव बृजेश कुमार के उपस्थिति में मीटिंग की शुरुआत की गई जिला समन्वयक मीना पाल के द्वारा सभी का स्वागत और अभिवादन किया गया। एसएमसी,किशोरी के साथ फोकस ग्रुप डिस्कशन के संदर्भ में बंकी ब्लॉक के पारा खंदौली की हितधारकों के साथ समूह केंद्री वार्ता शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा अधिकार के विषय पर बैठक का आयोजन किया जिसका उद्देश्य है कि सभी प्रतिभागी यह संकल्प लें कि उनके घर या पड़ोस में शिक्षा बाल-विवाह, बाल श्रम और बच्चों पर किसी भी तरह कि हिंसा न हो।जिला समन्वयक मीना पाल द्वारा बाल श्रम,बाल विवाह एवं बाल तस्करी के दुष्परिणाम पर चर्चा किया गया एवं बच्चों पर हो रही हिंसा को लेकर उन्हें जागरूक किया गया तथा उन्हें ब्लाक स्तरीय बाल संरक्षण समिति के बारे में जानकारी दिया गया तथा उसके गठन का उद्देश्य के बारे में चर्चा किया गया उसके पश्चात उन्हें सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं बाल श्रमिक विद्या योजना बाल सेवा योजना एवं संत रविदास सहायता योजना के बारे में जानकारी दिया गया तथा महिला किशोरियों और बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के विषय में चर्चा किया गया वही किशोरी समूह बनाने के उद्देश्य एवं उनके दायित्व को बताया गया।
उसके पश्चात ने इन बिंदुओं पर चर्चा की
शिक्षा अधिकार,बाल अधिकार सामाजिक सुरक्षा योजना विद्यालय प्रबंधन समिति की चुनाव जिम्मेदारी भूमिका जवाबदेही विद्यालय विकास योजना,बाल मैत्रिक विद्यालय,लिंग भेदभाव,मिशन शक्ति मिशन वात्सल,हेल्पलाइन नम्बर इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी दिए और बाल संरक्षण समिति तथा किशोरी समूह विद्यालय प्रबंधन समिति वार्ड सदस्य आंगनवाड़ी तथा अध्यापक का एक ग्रुप बनाया जाए जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा पोषण बाल मजदूरी बाल विवाह घरेलू हिंसा मानव तस्करी बाल तस्करी इत्यादि मुद्दों पर साझा किया जाए उन्होंने आश्वासन तथा भरोसा दिया कि सभी लोगों ने संकल्प लिया कि हम अपने तथा क्षेत्र के आस पड़ोस के क्षेत्र में बाल विवाह बाल श्रम और बच्चों पर किसी भी तरह की हिंसा ना हो बच्चों और किशोरियों के लिए पारा खंदौली में सुरक्षित वातावरण बनाने का प्रयास करेंगे और इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।