ग्राम प्रधान ने तैयार कराया इटौवा का ऐतिहासिक छठ घाट

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल


बेहतर इंतजाम, खूबसूरत माहौल और ईष्ट देव के प्रति समर्पण का जब ऐतिहासिक संगम होता है तो पर्व की महत्ता में चार चांद लग जाता है। नाथनगर ब्लॉक के ग्राम इटौवा के ग्राम प्रधान अजय सिंह की इसी परिकल्पना को धरातल पर उतार कर गांव की व्रती महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के प्रयास में जुटे है प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह। अपनी कर्तव्यनिष्ठा और संकल्पता की कई बार मिशाल कायम कर चुके युवा समाजसेवी सर्वेश सिंह इस छठ महापर्व को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया था। छठ पर्व के एक सप्ताह पूर्व से ही गांव के छठ घाट को सजाने संवारने में सर्वेश सिंह ने दिन रात एक कर दिया। अब जब रविवार को इस महापर्व के शुभारंभ का नियत समय करीब आया तो सर्वेश सिंह की दृढ़ता भी धरातल पर निखरती दिखने लगी है। इस छठ घाट की ऐतिहासिक खूबसूरती न सिर्फ गांव बल्कि समूचे ब्लॉक क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्रधान प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया कि अभी घाट को संवारने की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। व्रती महिलाओं को पूजा के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने से लेकर सभी क्षेत्रों में उन्हें बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के संकल्प पर हमेशा कायम रहेंगे। उन्होंने बताया कि रविवार की शाम व्रती महिलाएं डूबते सूरज को अर्घ्य देंगी तथा सोमवार की सुबह उगते सूरज की उपासना करके व्रत पूरा करेंगी। रविवार तक छठ घाट पूरी तरह सज संवरकर तैयार हो जाएगा।