बाराबंकी संदेश महल समाचार
महीनों से गायब सफ़ाई कर्मी चारों तरफ़ कूड़े का अंबार चोक पड़ी नालियां सड़कों पर बहता गंदे नाली का पानी और उसमें पनपते बीमारी फैलाने वाले मच्छर कुछ ऐसी तस्वीर है बाराबंकी जनपद के विकास खण्ड बंकी की ग्राम पंचायत मौथरी की आबादी के बीचो बीच डंप कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गन्ध से राहगीरों सहित आस पास के निवासियों का जीना हुआ मुहाल जहां एक तरफ़ खेतों में पराली जलाने वाले किसानों पर प्रशासन के लोग जुर्माना लगाने तो पहुंच जाते है पर आबादी के बीच जलाए जा रहे कूड़े के पहाड़ पर जिम्मेदार अपनी आंखे मूंद लेते है जबकि इस जलते हुए कूड़े के पहाड़ के ठीक सामने पंचायत भवन है और कुछ ही दूरी पर हेल्थ वैलनेस सेंटर है आए दिन जलाए जानें वाले कूड़े के ढेर से निकलने वाला दुर्गन्धयुक्त धुंआ आधी आबादी को बीमार कर रहा है कई बार ग्रामीणों द्वारा मौखिक शिकायत के बाद भी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाए जानें की जहमत नहीं उठाई लेकिन ड्यूटी से गायब सफ़ाई कर्मी के मस्टररोल पर हस्ताक्षर करने में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतते बहरहाल देखना ये होगा कि ख़बर प्रकाशित होने के बाद सम्बंधित विभाग के लोगों द्वारा इस समस्या का हल निकाला जाता है या ये गांव अपनी दुर्दशा पर यूं ही आंसू बहाता रहेगा।