नकहा में सोशल आडिट टीम के सत्यापन में मिली भारी खामियां

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीर नगर संदेश महल

जिले के पौली विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नकहा में शुक्रवार को सोशल आडिट टीम की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान खलीलाबाद ब्लाक क्वार्डिनेटर देवेंद्र तिवारी को मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में भारी अनियमिता देखने को मिली। शुक्रवार को उक्त ग्राम सभा में ग्रामीणों के बीच विकास कार्यों के सत्यापन में कुल 42 आवास मिले, जिसमें 20 आवास अधूरे पाए गए। जिसकी प्रथम किस्त लाभार्थियों के खाते में आ चुकी है। ऑडिट टीम के सत्यापन में जॉब कार्ड का नवीकरण नहीं हुआ पाया गया और संपदा रजिस्टर अधूरे मिले। कच्चा पक्का किसी परियोजना पर साइन बोर्ड नहीं लगा हुआ मिला। उक्त ग्राम सभा में मनरेगा के तहत 10 परियोजनाओं पर कच्चा कार्य और 6 परियोजनाओं पर पक्का कार्य सत्यापन में मिला। कुल कच्चा पक्का कार्य में 31 लाख रुपया ब्यय होना पाया गया ।खलीलाबाद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर देवेंद्र तिवारी ने बताया कि नकहा ग्राम सभा में जो भी खामियां मिली हैं उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी।