मानक विहीन कायों की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज

बाराबंकी संदेश महल
ग्राम गुरुसेल व छंदवल में पक्के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा गांव में नाली निर्माण व खंडजा निर्माण कार्यों में मानक की अनदेखी की जा रही है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की गई है।
बताते चलें कि बाराबंकी के विकास खंड फतेहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुसेल व छंदवल में विकास कार्य को लेकर अधिकारी वेलगाम नजर आ रहे हैं। निर्माण कार्यों को लेकर कई ग्राम प्रधान से लेकर संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया है।हद तो तब हो गई जब पीली इंट का प्रयोग किया ही जा रहा था। लेकिन खड़ंजा निर्माण कार्य में उसी नाली की मरम्मत कर नई नाली को करार दे रहे हैं। इतना कुछ होने के बाद भी
इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।
बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में कीचड़ हो जाने से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। बच्चों को भी बाहर निकलकर खेलने में दिक्कत होती है।
इस संबंध में एडीओ पंचायत से शिकायत की गई लेकिन किसी भी तरह का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।