सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत बच्चों को सिखाया गया यातायात अनुशासन का पाठ

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्रीमती दीपांशी राठौर व प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में जनपद के विभिन्न स्कूलों से आये के बच्चों व स्कलों के शिक्षकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए जैसे सीट बेल्ट हेलमेट पहनना,ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा शपथ दिलाई गयी।क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने,बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने,नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने हेतु लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी।