कचरे से नाले नालियां लबालब सड़क पर बह रहा पानी

धनंजय मिश्रा सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल

विकास खंड सूरतगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरतगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वच्छता अभियान निष्फल सावित हो रहा है।गौरतलब हो कि सचिव व प्रधान ग्राम पंचायत सूरतगंज मदरसा रज्जाकिया के उत्तर साइड मे कचरे से नाले नालियां लबालब और सड़क के ऊपर पानी बह रहा है। लोगो को रास्ते से निकलना मुश्किल है वही ग्रामीणों में समशेर, नूरआलम,सैय्यदअली, गुफरान, सलमान इस्लाम ऐसे कई लोग बताते है इस ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी भी तैनात है लेकिन सफाई कर्मी सिर्फ और सिर्फ ग्राम प्रधान के दरवाजे व सचिव साहब के बैठने वाले कार्यालय यानी पंचायत भवन पर झाड़ू पोछा करके चला जाता हैं लेकिन सचिव साहब ने एक बार भी अपने सफाई कर्मी से ये नहीं कहा होगा की ग्राम पंचायत सूरतगंज में कचरे से भरी नाले नालियो की साफ सफाई कर दो कहीं ना कहीं आए दिन चर्चा का विषय बने रोहित वर्मा पर कोई ठोस कार्यवाही न होने की वजह से उनकी कार्यशैली में कोई बदलाव नज़र नहीं आता दिख रहा है खबर में नाम ना छापने की शर्त पर कई महिलाओं व पुरुषों ने बताया की सफाई को लेकर कई बार प्रधान से व सचिव रोहित वर्मा से मौखिक रूप से शिकायत की लेकिन आज तक हमारे मोहल्ले में सफाई नहीं करवाई गई कई बार हम लोगों ने अपने हाथ से रोड पर बह रही नालियों की सफाई की वहीं सूत्र बताते हैं की पूर्व में कई बार स्वच्छता अभियान को लेकर सफाई कार्य दिखाकर सचिव रोहित वर्मा व ग्राम प्रधान ने पैसा निकाल लिया लेकिन धरातल पर सिर्फ काम के नाम पर सफाई के नाम पर नतीजा शून्य ही दिखाई दे रहा है।