syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

इलाबांस चौकी पर तैनात सिपाही की साठ गांठ से हो रहा है हरे पेड़ों का कटान

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र एलाऊ में सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर ग्राम पंचायतो में वृक्षारोपण किया जाता है। लेकिन भ्रष्टाचार व मनमानी के कारण हरे पेड़ों का कटान नहीं रुक रहा है। थाना एलाऊ क्षेत्र के इलाबांस चौकी पर तैनात सिपाही विशाल नेन के द्वारा लकड़ी कारोबारीयों से साठ गांठ कर सुविधा शुल्क लेकर आम व नीम के पेड़ काटने की अनुमति दे दी जाती है। चौकी क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी असलम खा लकड़ी काटने का कारोबार करते हैं। चौकी से 500 मीटर की दूरी पर कच्चे रास्ते पर खड़े नीम के पेड़ को ठेकेदार के द्वारा शुक्रवार को काट कर ले जाया गया। ग्रामीणों ने जब ठेकेदार से बातचीत की तो ठेकेदार द्वारा बताया गया। मैने चौकी पर तैनात सिपाही विशाल नेन को 3 हजार रुपए देकर पेड़ काटने की अनुमति ली थी। जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है, लापरवाह पुलिसकर्मी पर सुविधा शुल्क लेने के आरोप की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। मांग करने वालों में रंजीत कुमार, पप्पू सिंह, पिंटू कुमार, अजय कुमार, गंभीर सिंह, विकास, रणवीर सिंह आदि शामिल थे।पेड़ कटान के मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। स्वयं मौके पर जाकर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सविता सेंगर, थानाध्यक्ष एलाऊ