पुलिस पर लगा लूटपाट और महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा के बरसाना थाना इलाके के गांव भरनाखुर्द में सिविल ड्रेस में दबिश देने गई गोवर्धन पुलिस पर घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस सिविल ड्रेस में बरसाना थाना क्षेत्र के गांव भरनाखुर्द में हुकुम के घर ट्रेक्टर चोरी की सूचना पर दबिश देने गई थी। गोवर्धन थाना पुलिस सिविल ड्रेस और प्राइवेट कार में थी। पीडितों का आरोप है कि पुलिस हुकुम के घर मे बिना जानकारी दिए घुसी और घर मे तोड़ फोड़ करते हुए महिलाओ से मारपीट करने लगी। इस दौरान घर मे रखे कीमती सामान को तोड़ फोड़ दिया और करीब 250000 रु की नगदी को लूट कर ले गई। दरअसल गोवर्धन थाने से बड़ी संख्या में पुलिस गांव भरनाखुर्द पहुंची थी। पुलिस एक महिंद्रा ट्रेक्टर पर टायर रख कर ले गई। पुलिस अधीक्षक देहात मौके पर पहुंचे और पीड़ित को अस्वासन दिया कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक देहात मीडिया के सामने पुलिस की करतूत को छिपाते नज़र आये।जब हमारी टीम ने उनसे इस सम्बंध में कार्यवाही करने की बात पूछनी चाही तो वो वहां से चुपचाप निकल गए।