कृमि से बचाने के लिए 22787 बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल गोलियां

जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल
बच्चों को कृमि व एनीमिया से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जनपद बाराबंकी के शिक्षा क्षेत्र सूरतगंज के पंचायत भवन करनपुर में कार्यालय सहायक अजय कुमार द्विवेदी के माध्यम से एल्बेंडाजोल की गोलियों का वितरण किया गया। जानकारी अनुसार बताया कि शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत सभी विद्यालयों सहित कस्तूरबा गांधी बालिका में वितरण होना है। जिसमें 95 प्रतिशत गोलियों का वितरण किया जा चुका है।इन गोलियों को 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दूसरे चरण में एक से 19 वर्ष तक की आयु के बच्चों को गोलियां खिलाई जाएगी।ताकि कीड़ों की चैन को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। एल्बेंडाजोल गोली एक वर्ष तक की उम्र के बच्चे को आधी खिलाई जाएगी जबकि इससे अधिक उम्र के सभी बच्चों को पूरी गोली दी जाएगी। गोली पूरी तरह सुरक्षित है और इसे चबाचब कर खाना होगा। अगर कोई बच्चा किसी कारण वश गोली खाने से रह जाएगा तो उसे मॉपअप राउंड के तहत 20 अगस्त को गोली खिलाई जाएगी।एनीमिया का कारण मुख्य रूप से पेट में कीड़े होने के कारण होता है, इसके कारण बच्चे के शारीरिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उसने भूख नहीं लगती, वजन कम होने लगता है। पेट में कीड़े मुख्य रूप से खुले में शौच जाने, शौच जाने के बाद अच्छी तरह से हाथ न धोने तथा नंगे पांव खेलने के कारण होते हैं।कृमि मुक्ति दिवस पर देशभर के बच्चों को एक साथ गोली खिलाई जाएगी।एल्बेंडाजोल गोली पूर्ण रूप से सुरक्षित है।उस दिन स्कूलों में मिड डे मील जल्द बनाकर बच्चों को खिलाया जाएगा ताकि बच्चों में उल्टी जैसी शिकायत न हो।